स्कूल बस-ट्रक की भीषण दुर्घटना में पिता-बेटी की मौत

धुले । समाचार ऑनलाइन – स्कूल के विद्यार्थियों की स्कूल बस को ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर देने की वजह से भीषण सड़क दुर्घटना में बेटी सहित पिता की मौके वारदात पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों जख्मी हो गए हैं। दीवाली की छुट्टी लगने के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने के लिए स्कूल बस साक्री से दहीवेल जा रही थी। दीपाली संदीप गावित (13) और संदीप ब्रिजलाल गावित ऐसे पिता-बेटी की दुर्घटना में मौत हुई है।

साक्री तहसील के छडवेल पखरून इस गांव के पास साक्री से दहिवेल की ओर जा रही स्कूल बस और दहिवेल से आनेवाले ट्रक इन दोनों वाहनों की बीच दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में सभी विद्यार्थी साक्री तहसील के हैं। स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अजंग (मालेगांव) में पढ़ते हैं। सुबह घर जाते समय गांव की गाड़ी से जाते समय यह भीषण दुर्घटना हुई।

दिलवर एकनाथ चौरे (10, पाचमौली), करीना मनोहर कांबले (13, जामखेली), दीक्षांत भरत गावित (10, पिंजारझाडी), मृणाल कन्हैया भोये (10, जामखेली), भारती भीमराव बागुल (13, गुलतारे), कन्हैया तुलसीराम भोये (30, जामखेली), भरत आत्माराम गावित (50, पिंजारझाडी), हीरालाल ब्रम्हा चौरे (55, पाचमौली), राजेंद्र भगवान पवार (55, मावजीपाडा), वीरेंद्र राजेंद्र पवार (10, मावजीपाडा) यह सभी जख्मी हुई हैं। सभी घायलों का साक्री ग्रामीण हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है।