टोलनाका फायरिंग मामले में चोरगे गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाईन – सातारा हाइवे पर आणेवाडी टोल नाका पर टोल चुकाने को लेकर हुए विवाद में वहां के कर्मचारियों पर फायरिंग करनेवाली कुख्यात गैंगस्टर रोहिदास चोरगे गैंग के दो सदस्यों को पुणे पुलिस की क्राइम 1के यूनिट 1 ने कोंढवा से गिरफ्तार किया है। लहु जनार्धन माने (36, निवासी सुखसागरनगर, कात्रज, पुणे) और भगवान महादेव खुटवड (45, निवासी फ्लैट नं 11, गुरूदत विहार, भारती विदयापीठ, पुणे) ऐसे आरोपियों के नाम हैं। इनमें से लहू माने के खिलाफ सहकारनगर पुलिस थाने में तीन और बिबवेवाडी थाने में एक मामला दर्ज रहने की जानकारी सामने आयी है। फिलहाल दोनों को टोलनाका फायरिंग मामले की जांच कर रही सातारा की भुईंज पुलिस के हवाले किया गया है।

सातारा-पुणे महामार्ग पर आणेवाडी टोलनाका पर 25 मार्च की रात एक बजे टोल चुकाने को लेकर हुए विवाद में पुणे के कुख्यात गैंगस्टर रोहिदास ऊर्फ बापू चोरगे और उसके साथियों ने नाके के कर्मचारियों पर फायरिंग कर उनसे मारपीट की थी। इस बारे में भुईज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चोरगे समेत कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी बीच पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के युनिट -1 की टीम को पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी अमोल पवार को लहु माने और भगवान खुटवड के कोंढवा के टिलेकरनगर चौक में आने की खबर मिली। इसके अनुसार युनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरूण वायकर, उपनिरीक्षक हनुमंत शिंदे, कर्मचारी योगेश जगताप, अजय थोरात, अनिल घाडगे, अमोल पवार, वैभव स्वामी, सुधिर माने, बाबा चव्हाण की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में लिया। उन्होंने फायरिंग की वारदात स्वीकार ली है, उन्हें भुईंज पुलिस के हवाले किया गया है।