ओएलएक्स पर एड देकर दो लाख की ठगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – ओएलएक्स पर कार बेचने की एड देकर एक 32 साल के युवक के साथ तकरीबन दो लाख रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने कार नहीं दी। इस बारे में संतोषकुमार जनार्दन प्रसाद (32, नांदेड सिटी, सिंहगड रोड, पुणे) की शिकायत पर वाकड पुलिस ने प्रशांत एस और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
23 मई से 23 जून तक कोरेगांव पार्क, नांदेड सिटी सिंहगड रोड, कालेवाडी फाटा रहाटणी में हुई वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, आरोपियों न एक विंटो कार (एमएच 12 केटी 9160) बेचने की एड ओएलएक्स पर दी थी। यह एड देखकर संतोषकुमार ने उनसे संपर्क किया। इस पर प्रशांत ने अपने बैंक एकाउंट पर पैसे जमा करने को कहा। इसके बाद उसका एक साथी उनसे मिला और उनसे और पैसे व कागजात लिए। कुल एक लाख 82 हजार 100 रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने उन्हें कार न देकर उनसे ठगी की। यह धोखाधड़ी सामने आने के बाद संतोषकुमार ने वाकड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।