तीन साल से फरार दो बदमाश कर्नाटक से गिरफ्तार

पिंपरी। सँवाददाता – हत्या के प्रयास के मामले में गत तीन साल से लगातार फरार चल रहे दो बदमाशों को वाकड़ पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने कर्नाटक से गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। इसके अलावा अन्य एक कार्रवाई में वाकड़ डीबी ने शाम ऊर्फ महेश शहादेव पटेकर (23, निवासी म्हातोबानगर झोपडपट्टी, वाकड पुणे) नामक एक तड़ीपार पर भी शिकंजा कसा है।
हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शांतलिंग उर्फ शुभो उर्फ शांताराम सोनु माने (24) और सचिन सुद्राम वाघमारे (34, दोनों निवासी मादनहिपरग्गा, आलंद जिला गुलबर्गा) है।उनके खिलाफ वाकड़ थाने में 14 अक्टूबर 2017 की रात डेढ़ बजे कालेवाडी के विजयनगर स्थित समर्थ कालोनी में अतुल नलावडे (30, निवासी समर्थ कालोनी, विजयनगर, कालेवाडी, पुणे) पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज है। इस मामले में बबलू उर्फ आदित्य विकास क्षीरसागर (निवासी आदर्शनगर, कालेवाडी, पुणे) और देवानंद भिमाशंकर जमादार को वारदात के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर के अनुसार, नलावड़े की हत्या की कोशिश के मामले में शांताराम सोनु माने और सचिन वाघमारे की तलाश जारी थी। वे दोनों मावल तालुका स्थित तलेगांव दाभाड़े में रहते थे मगर वारदात के बाद घर छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई के आदेशानुसार वांछित बदमाशों की तलाश के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है। इसमें शामिल पुलिस उपनिरीक्षक सिदधनाथ बाबर को मुखबिर से दोनों वांछित बदमाशों के कर्नाटक में रहने की खबर मिली। इसके अनुसार स्पेशल टीम के कर्मचारी बापुसाहेब धुमाल, विक्रम जगदाले, रमेश गायकवाड, प्रमोद कदम व प्रशांत गिलबिले को गुलबर्गा कर्नाटक में भेजा गया। इस टीम ने दोनों बदमाशों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तड़ीपार भी धराया
वाकड़ पुलिस की दूसरी कार्रवाई में डीबी के कर्मचारी शाम बाबा को मुखबिर से शातिर बदमाश शाम ऊर्फ
महेश शहादेव पटेकर (23, निवासी म्हातोबानगर झोपडपट्टी, वाकड पुणे), जिसे इसी साल 10 जनवरी को पुणे जिले से एक साल के लिए तड़ीपार किया गया है, के म्हातोबानगर में आने की खबर मुखबिर से मिली। इसके अनुसार इलाके में जाल बिछाकर इसे धरदबोचा गया। इन दोनों कार्रवाई को वाकड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, सहायक पुलिस निरीक्षक हरिश माने, उपनिरीक्षक सिद्धनाथ बाबर, डिटेक्शन ब्रांच के कर्मचारी बापुसाहेब धुमाल, विक्रम जगदाले, प्रमोद कदम, प्रशांत गिलबिले व शाम बाबा के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।