दो चोरो को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद 

पुणे | समाचार ऑनलाइन 

पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद 23 चोरी के केस को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के गहने, नकद रुपए ऐसे कुल 12.34 लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त शिरीष सरदेशपांड़े द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा कर कात्रज में पकड़ा। उन्होंने आगे बताया कि, इस से पहले दोनों चोर येरवड़ा सेंट्रल जेल में थे और कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आए है। सरदेशपांड़े ने बताया कि, वर्मा सांगली का रहने वाला था और राणा पुणे का। दोनों की जेल में दोस्ती हुई जिसके बाद दोनों  ने साथ काम करने का निर्णय लिया। वर्मा चोरी करने सांगली से पुणे आया करता था।

[amazon_link asins=’B00BON6XX0,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’456bf69f-bb19-11e8-b5f6-1fb8e9533235′]

पुणे : सिलिंडर की चोरी करने वाला गिरफ्तार

कैसे करता था चोरी

चोरी करने के पहले आरोपियों द्वारा बंद घरों का रैकी किया जाता था और बाद में मौके का फायदा देख कर घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश करते थे, और देखते ही देखते घर साफ कर नो दो ग्यारह हो जाते। आरोपियों ने वारजे, उत्तमनगर, सिंहगड रोड, सहकारनगर, दत्तवाड़ी, फराशखाना, विश्रामबाग, शिवाजीनगर के अपार्टमेंट्स को निशाना बनाया था। चोरी की हुई बाइक का इस्तेमाल कर आरोपी चोरिया किया करता था।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3b01a548-bb19-11e8-9258-51747db82dd5′]

यह कारवाई पुलिस सहायक आयुक्त समीर शेख, इंस्पेक्टर गजानन पवार, सब-इंस्पेक्टर दिनेश पाटिल, हर्षल कदम और पुलिस कांस्टेबल, अजित फरांदे, रिजवान जिनेदी, गजानन सोनून, सुरेश उगाले, राजू केदारी और किरन पवार ने सांगली के गजराज मोतीलाल वर्मा आदि ने की।