गोवा में सेल्फी के चक्कर में अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत

पणजी : पुणे समाचार
गोवा में सेल्फी के चक्कर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों की समुद्र में डूबने से मौत होने की घटना घटी। समुद्र के किनारे सेल्फी निकालते समय यह घटना घटी। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी कि शनिवार को मंगलूरु और तमिलनाडू से एक आठ लोगों के ग्रुप बागा बीच में घूमने के लिए आया था।
जिसमें से तीन समूहों के लोगों ने बागा बीच पार किया और एक ग्रुप सेल्फी लेने के लिए चट्टान पर ही बैठा हुआ था। जब वे सेल्फी क्लिक कर रहे थे, तब समुद्र की लहरों ने एक शख्स को पानी के अंदर खींच लिया। ऐसी जानकारी कलंगुट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर जिवा दलवी ने दी। जिसमें उनमें से दो पर्यटक बाहर निकलने में कामयाब रहे, तीसरे पर्यटक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। मृतक तमिलनाडु का रहनेवाला है, दिनेश कुमार रंगनाथन (28) की इस घटना में मौत हो गई है। दिनेश रंगनाथन की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।
दूसरी घटना में उत्तर गोवा में फोर्ट अगुआ के पास तमिलनाडु के चार पर्यटक घूमने के लिए गए थे। रविवार की सुबह 7:30 बजे के करीब यह पर्यटक सूर्योदय देखने के लिए गए थे। जिसमें सेल्फी लेते समय तीन पर्यटक चट्टान में बैठे थे और समुद्र की लहर ने एक शख्स को पानी के अंदर खींच लिया इस घटना में तमिलनाडु के निवासी शशिकुमार वसन (33) की मौत हो गई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया है।