पिस्तौल समेत धराए दो शातिर

पुणे। संवाददाता – पुलिस रिकार्ड पर दर्ज दो शातिर अपराधियों को चतुःश्रृंगी पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद असलहे की कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मयूर जयसिंग गायकवाड (24, निवासी राजगुरुनगर, खेड, जि. पुणे) व अमर बालासाहेब गायकवाड (21, निवासी मंचर, आंबेगांव, जि. पुणे) हैं।
चतुःश्रृंगी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक प्रेम वाघमारे को बालेवाड़ी के मिटकोन कॉलेज के पास दो लोगों के पिस्तौल के साथ आने की खबर मुखबिर से मिली थी। इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद ढोमे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक संदेश केंजले, उपनिरीक्षक  वाघमोरे, कर्मचारी बालासाहेब गायकवाड, एकनाथ जोशी, सारस सालवी, प्रकाश आव्हाड, दादा काले, संतोष जाधव, तेजस चोपडे, ज्ञानेश्वर मुले, संजय वाघ, अजय गायकवाड, अमर शेख के समावेश वाली टीम ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से दो देसी पिस्तौल और कारतूस मिले। इसके अनुसार उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।