नाक से नाक सटाकर इस मुस्लिम देश ने किस करने पर रोक लगाई 

नई दिल्ली , 7 फरवरी – यूएई  ने अपने नागरिको को अभिवादन और एस्किमो किस  करने से मना किया है.  यूएई के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को नाक से नाक सटाकर किस करने से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है.

कोरोना वायरस अन्य वायरस की तरह फैलता है. इसके संक्रमण के लक्षण 2 से 14 दिनों तक साफ रूप से नहीं दिखाई देते है.  यूएई में लोग आपस में मिलने पर नाक से नाक सटाकर अभिवादन करते है. मंत्री ने लोगों को हाथ मिलाने के बजाय एक दूसरे से हाथ हिलकर अभिवादन करने के लिए कहा हैं।  लोगों को छींक आने के दौरान नाक को हाथ से या रुमाल से छिपाने के लिए कहा है. लोगों को एक दूसरे को गले लगाने और किस करने से भी मना किया है.