भाजपा में आएंगे उदयनराजे भोंसले

 पुणे : समाचार ऑनलाईन –  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि  सांसद उदयनराजे भोंसले राजा है। इसलिए अगर उनकी ऐसी इच्छा होगी कि उनका भाजपा में प्रवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हो तो वह इच्छा पूरी की जाएगी।

पुणे में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस-राकांपा नेताओं के भाजपा प्रवेश को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पाटील ने कहा कि कुछ नेताओं का 1 सितंबर को जबकि कुछ नेताओं को उसके बाद होनेवाले कार्यक्रमों में भाजपा प्रवेश होंगे। सांसद भोंसले राजा है। इसलिए उनकी अगर ऐसी इच्छा होगी कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रवेश हो तो उसे भी पूरा किया जाएगा। भोंसले भाजपा मेंे आएंगे और उनका पार्टी में स्वागत है। नारायण राणे का विषय मेरी ताकत से परे है। इसलिए मुख्यमंत्री और राष्टीय अध्यक्ष अमीत शहा उनके बारे में निर्णय लेंगे।

राजनीति से अलग होने का विचार

दरिमियान सांसद उदयनराजे से मिलने के लिए शिवप्रतिष्ठान के संस्थापक संभाजी भिड़े गुरूजी उनके आवास गए हुए थे। मुलाकात को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सांसद उदयनराजे ने कहा कि यह मेरा अकेले का घर नहीं है। मुझ से मिलने के लिए कोई भी आ सकता है। भाजपा प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। मैं तो राजनीति से ही अलग होने का विचार कर रहा हूं। आप जैसे मित्रों के साथ रहने का विचार कर रहा हूं। ऐसा कहकर सवाल टाल दिया।