इस दलाल ने देश को बेच दिया : उदयनराजे भोसले

पिंपरी-चिंचवड़ : पुणे समाचार ऑनलाइन – मैं यानी पार्थ पवार, मैं यानी अमोल कोल्हे, इस तरह से संबोधन की शुरुआत करते हुए सातारा के राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद उदयनराजे भोसले ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी में उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील लोगों से की ।

पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित प्रचार सभा में उदयनराजे भोसले ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस दलाल ने देश को बेच दिया। बहुमत देते समय जो आपको सोच थी, कि वे नौकरी देंगे, 15 लाख देंगे, ये सारा मैं पूरा करके दिखाऊंगा। मैं अधिक बोलना है इसलिए नहीं बोल रहा हूँ ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मावल से पार्थ पवार को उम्मीदवार बनाया है । यहां से शिवसेना के श्रीरंग बारणे सांसद है । शिवसेना ने उन्हें एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है ।

पिछले दो चुनाव में इस लोकसभा सीट पर शिवसेना का वर्चस्व रहा है । लेकिन इस बार यह सीट चर्चा में है । राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा चुनाव लड़ने से मना करते हुए पवार परिवार के युवा पार्थ पवार को मौका दिया है । इस लिए पार्थ पवार मावल सीट से चुनाव मैदान में है ।

इस सीट से पार्थ पवार के चुनाव मैदान में होने की कई वजह है । मुख्य वजह यह है कि यहां से राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं था । साथ ही इस लोकसभा सीट में पड़ने वाले पिंपरी-चिंचवड़ सहित बड़े क्षेत्रों में अजीत पवार को मानने वाले कार्यकर्ता ह । इसलिए पहले उम्मीदवार की कमी और फिर अजीत पवार के पुत्र के रूप में पार्थ पवार के साथ खड़े कार्यकर्ताओ की ताकत। इन सारी बातो को देखते हुए मावल से पार्थ पवार को उम्मीदवार बनाया गया है ।