Uddhav Thackeray | उद्धव ठाकरे को PM बनाये, क्योंकि ……’ चव्हाण के बयान से कई लोगों की भौएं तनी 

 

पुणे, 19 जुलाई : (Uddhav Thackeray) कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने पुणे (pune) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की जमकर तारीफ की।  उन्होंने इस मौके पर कहा कि उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए।  चव्हाण के इस बयान को   लेकर राज्य की राजनीति में जमकर चर्चा हो रही है।  उन्होंने इस मौके पर कहा कि उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए, क्योकि महाराष्ट्र (maharashtra) के मुख्यमंत्री इतने लोकप्रिय है।  उनके दवारा लोकाभिमुख प्रशासन देना संभव है।  वह लोगों को ध्यान में रखकर काम करते है।  ऐसे शब्दों में पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला 
उद्धव ठाकरे की प्रशंसा करते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने  कहा कि उनके  मंत्रिमंडल के मंत्री अक्षम है, इसका साक्षात्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 वर्षों के बाद अचानक कैसे हुआ ? वे अक्षम थे तो उन्हें मंत्रिपद पर क्यों बनाये रखा ? ये सवाल पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को किया।  साथ ही चुटकी भी ली कि मोदी को हमेशा प्रसिद्धि चाहिए।
नाना पटोले की भूमिका पर स्पष्टीकरण 
उन्होंने कहा कि हर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को पार्टी को बढ़ाना होता है।  कांग्रेस की ताकत बढ़ाने के लिए पटोले ने स्वबल की भाषा बोला था।  लेकिन उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।  इस तरह के शब्दों के साथ पृथ्वीराज चव्हाण ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का बचाव किया।

 

Mahabaleshwar News | महाबलेश्वर के वेन्नालेक रोड में गहरे खड्ढे में कार गिरने से महिला अनेस्थेसिओलॉजिस्ट डॉक्टर जख्मी 

 

महाबलेश्वर (Mahabaleshwar News) के वेन्नालेक रोड स्थित प्रतापसिंह गार्डन (Pratap Singh Garden) के पास 7 से 8 फीट गहरे खड्ढे में कार गिरने की दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में पुणे (pune) के अनेस्थेसिओलॉजिस्ट डॉ. रिया मनोहर बोधे (Anesthesiologist Dr. Riya Manohar Bodhe) (उम्र 32 ) जख्मी हो गई है।  डॉ. बोधे के सिर पर चोट लगी है।  स्थानीय लोगों ने कार से दो लोगों को बाहर निकाल कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।  डॉ. रिया अपने दोस्त के साथ महाबलेश्वर (Mahabaleshwar News) घूमने आई थी।