UGC Job Portal: पीएचडी, नेट, सेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर

ऑनलाइन टीम- नेट/सेट और पीएचडी धारकों को अब नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें देश के किसी भी विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों में नौकरी मिल सकती है। इसके लिए यूजीसी ने एकेडमिक जॉब पोर्टल खोला है। इस पोर्टल में नेट, सेट व पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना प्रोफाइल अपलोड कर सकते हैं। उनकी प्रोफाइल के आधार पर देश में अवस्थित विवि या उच्च शिक्षण संस्थान अपनी आवश्यकतानुसार नौकरी के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।

फिलहाल यह जॉब पोर्टल एकेडमिक जॉब्स (Academic Jobs) के लिए है। अगर आपने यूजीसी नेट (UGC NET), एसईटी (SET) या पीएचडी (PhD) क्वालिफाई कर लिया है, तो इस पोर्टल पर आप आसानी से अपने लिए नौकरियां ढूंढ सकते हैं।

इस जॉब वेबसाइट के बारे में यूजीसी ने कहा है कि इसके जरिए युवा अपनी प्रोफाइल यूनिवर्सिटी, कॉलेज समेत अन्य नौकरी नेताओं की नजर में ला सकते हैं। इससे उन्हें अपने लिए सही नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। साथ ही नौकरीदाता भी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों और नौकरी नेताओं, दोनों को यूजीसी के जॉब पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसमे नॉन टीचिंग स्टाफ, प्रशासकीय, स्वास्थ्य, कार्यालयीन कामकाज, रिसर्चर, लेखपाल आदि की नौकरी मिल सकती है। इस बारे में पूरी जानकारी www.ugc.ac.in पर उपलब्ध है।

 ऐसी है सुविधा

–    इस पोर्टल पर योग्य उम्मीदवार कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

–    इसके लिए अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा

–    इसके बाद संबंधित नौकरी इस पोर्टल के माध्यम से ढूंढ सकते हैं।

–    पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार को उस शिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी मिल सकती है जहाँ नौकरी उपलब्ध है।

–    अवसर होने पर आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

–    नए जॉब के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारी के रूप में उपलब्ध अवसर के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

इस बारे में जल्द ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। देश के विविध विश्वविद्यालय में उपलब्ध रिक्त जगहों की जानकारी जल्द से जल्द आयोग को बताएं। –  प्रा. रजनीश जैन, सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग