ब्रिटेन : हवाईअड्डे पर ड्रोन्स के कारण उड़ानें प्रभावित

लंदन, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के गैटविक हवाईअड्डे के हवाईक्षेत्र में दो ड्रोन देखे जाने पर उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया गया। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टियों के सीजन के दौरान यात्रा करने या रिश्तेदारों से मिलने के लिए गैटविक जाने वाले लोगों को अपनी-अपनी उड़ान सेवाओं के स्टेटस की जांच करने की सलाह दी गई है।

यात्रियों को उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ रहा है। कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह स्थिति गुरुवार तक जारी रहने की बात कही गई है।

हवाईअड्डे ने कहा कि एयरलाइंस प्रभावित यात्रियों को होटल में आवास और वैकल्पिक यात्रा विकल्प प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी यात्रियों ने उड़ानों को लंदन, हीथ्रो, लुटोन और मैनचेस्टर सहित अन्य ब्रिटिश हवाईअड्डों की ओर मोड़ जाने की जानकारी दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात नौ बजे हवाईपट्टी के ऊपर ड्रोन्स देखे गए थे।