अंततः महापौर की जलपूजन की जिद पूरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  लोकसभा चुनाव के बाद से पिंपरी चिंचवड़ शहर में लागू एक दिन की पानी कटौती अब खत्म होने के बाद जिस रोड़े की वजह से रोजाना जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी, वह रोड़ा अब दूर हो गया है। बुधवार को महापौर राहुल जाधव द्वारा पवना नदी का जलपूजन करने के बाद रोजाना जलापूर्ति का रास्ता खुल गया है। सोमवार को सर्वदलीय नेताओं की बैठक में कटौती रद्द करने का फैसला किया गया मगर महापौर जाधव के जलपूजन के हठ के बाद ही रोजाना जलापूर्ति करने का फैसला किया गया था।

पहले मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर और महापौर राहुल जाधव डैम के 100 फीसदी भरने तक कटौती रद्द न करने की भूमिका में रहे। मगर डैम पूरा भरने के बाद भी रोजाना जलापूर्ति को लेकर टालमटोल की जाती रही। राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना ने आरोप लगाया कि कटौती का फ़ैसला टैंकर माफियाओं के पालन- पोषण के लिए कायम किया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि पर सोमवार को मनपा आयुक्त के दालान में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इसमें रोजाना 50 एमएलडी पानी की जारी कटौती रद्द करने का फैसला किया गया। मगर रोजाना जलापूर्ति के लिए बुधवार का ‘मुहूर्त’ तय किया गया। बैठक में शामिल विपक्ष के नेता नाना काटे, शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, वरिष्ठ नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के जरिये आरोप लगाया कि, महापौर के पब्लिसिटी स्टंट के लिए रोजाना जलापूर्ति करने के लिए बुधवार तक रुकने का फैसला किया गया। महापौर पानी कटौती का भी श्रेय लेना चाहते हैं, जबकि खुद उनके पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मण जगताप, पूर्व महापौर नितिन कालजे समेत कई नगरसेवक भी रोजाना जलापूर्ति को लेकर आग्रही हैं।

हालांकि महापौर ने इस बारे में स्पष्ट किया था कि, एक दिन का समय जलापूर्ति विभाग के नियोजन के लिए रखा गया है। बुधवार से जलपूजन के बाद रोजाना जलापूर्ति की जाएगी। इसके अनुसार आज सुबह महापौर जाधव ने अपनी पत्नी के साथ पवना नदी का जलपूजन किया। विपक्ष के नेता नाना काटे, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के गुटनेता सचिन चिखले भी इस मौके पर मौजूद थे। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में रोजाना जलापूर्ति का रास्ता खुल गया है।