सर्वसाधारण सभा को लेकर अनिश्चितता कायम

स्थायी समिति समेत विषय समितियों की सभाओं का कामकाज पूर्ववत 
पिंपरी। महामारी कोरोना के प्रादूर्भाव के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जारी मनपा की सभाओं के कामकाज को लेकर राज्य सरकार ने अहम फैसला किया है। सरकार ने स्थायी समिति समेत विषय समितियों की सभाओं के कामकाज पहले की तरह से कराने को लेकर मान्यता दी है। हालांकि सर्वसाधारण सभा के कामकाज को लेकर कोई आदेश न रहने से अनिश्चितता कायम नजर आ रही है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के नगरसचिव उल्हास जगताप ने इस बारे में पूछने पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों के अनुसार ही सर्वसाधारण सभा और अन्य समितियों की सभाओं का कामकाज किया जाएगा।
मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ शहरों में कोरोना संक्रमितों का आलेख बढ़ते जाने से राज्य सरकार ने सभी मनपाओं में सर्वसाधारण सभा, स्थायी समिति समेत विविध विषय समितियों की सभाओं का कामकाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चलाने का आदेश दिया था। गत कुछ माहों से संक्रमितों का आलेख उतरने लगा है। दिसंबर में आंकड़े कम होते देखकर राज्य सरकार ने मनपा सभाओं का कामकाज पहले की तरह लेने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के अवर सचिव सचिन सहस्त्रबुद्धे ने इसके बारे में नया आदेश जारी किया है। इसमें स्थायी समिति समेत विविध विषय समितियों की सभाओं का कामकाज पूर्ववत लेने की अनुमति दी गई है।
राज्य सरकार के नए आदेश में स्थायी समिति समेत अन्य समितियों की सभाओं के कामकाज को पूर्ववत करने की अनुमति दी गई लेकिन सर्वसाधारण सभा के कामकाज को लेकर कोई आदेश या कुछ उल्लेख नहीं है। इसके चलते पिंपरी चिंचवड़ मनपा की 20 जनवरी की सर्वसाधारण सभा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने के आसार है। क्योंकि सरकार के आदेश में सर्वसाधारण सभा को लेकर कोई उल्लेख नहीं है। इस बारे में पूछने पर पिंपरी मनपा के नगरसचिव उल्हास जगताप ने कहा कि सरकार ने स्थायी समिति समेत विविध विषय समितियों की सभाओं का कामकाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बजाय पहले की तरह कराने के आदेश दिये हैं। सरकार के आदेश के अनुसार ही सभाओं का कामकाज चलाया जाएगा।