प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वड़गांव खुर्द में 199 फ्लैट्स बनेंगे

पुुुणे : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वड़गांव खुर्द में 199 फ्लैट्स वाले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए व्हैसकॉन इंजीनियरिंग लि।फ कंपनी द्वारा पेश किए गए 103।95 करोड़ रुपए के टेंडर को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। यह जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष सुनील कांबले ने मंगलवार को पत्रकार-वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि वड़गांव खुर्द में गरीब नागरिकों के घर के लिए आरक्षित जमीन मनपा द्वारा टीडीआर के मुआवजे के तौर पर कब्जे में ली गई है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजनाफ के अंतर्गत हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण हेतु टेंडर जारी किया गया था। सबसे कम दर का टेंडर व्हैसकॉन इंजीनियरिंग लि। का पाया गया। इस योजना के अंतर्गत 460 स्क्वेयर फीट एरिया वाले 199 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। यह कार्य अगले तीन साल में पूर्ण होगा। सभी फ्लैट्स का मूल्य 12-12 लाख रुपए होगा। प्रधानमंत्री आवास योजनाफ के अंतर्गत बनाए जा रहे इन फ्लैट्स के लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ लाख तथा राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। जगह मनपा द्वारा उपलब्ध कराई गई है। शेष राशि का भुगतान लाभार्थियों को करना होगा। लाभार्थियों को बैंक से लोन दिलवाने में मनपा द्वारा सहायता दी जाएगी, मगर कर्ज की अदायगी की पूरी जिम्मेदारी संबंधित लाभार्थियों की ही रहेगी।

सुनील कांबले ने बताया कि मनपा द्वारा इससे  पहले खराड़ी, हड़पसर परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजनाफ के अंतर्गत हाउसिंग प्रोजेक्ट्स मंजूर किए गए हैं। इन जगहों पर कार्य शुरू भी किया जा चुका है। वड़गांव खुर्द में भी शीघ्र ही शुरू हो  जाएगा। प्रोजेक्ट निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।