दुभार्ग्यपूर्ण ! मैच में योद्धा साबित हुए क्रिकेट खिलाड़ियों पर काल का साया, भीषण दुर्घटना में दो की मौत

 यवतमाल : समाचार ऑनलाइन –  यवतमाल में आयोजित खेल से वापस लौटते वक्त दो छोटे क्रिकेटरों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों के नाम जयेश प्रवीण लोहिया (उम्र 10 वर्ष, नि. रामनगर वर्धा) और अक्षद अभिषेक वैद (उम्र 11 वर्ष, नि. वर्धा) है. दोनों वर्धा के ब्रदर हूड क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी थे. यह दुर्घटना शनिवार को चापडोह के पुनर्वसन के पास नागपुर-तुलजापुर स्टेट हाईवे पर हुई.

यवतमाल के पद्मविलास क्रिकेट क्लब ने गोधणी मार्ग पर टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया था. इस मैच में शामिल होने के लिए वर्धा के ब्रदरहूड क्लब के क्रिकेट खिलाड़ी गए थे. इनमें अक्षद और जयेश भी थे. ये अपने अभिभावक के साथ कार से निकले थे. मैच खत्म होने के बाद वे वर्धा के लिए निकले थे. मृत जयेश के पिता प्रवीण लोहिया गाड़ी चला रहे थे. गोधणी मार्ग से घाटंजी बाइपास में नागपुर की तरफ जाते वक्त चापडोह गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में जयेश और अक्षद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेग जाया गया . जख्मियों में दर्श सुमित आचलिया (11 वर्ष), रोमित अजय गलांडे (11 वर्ष), मृत जयेश के पिता प्रवीण मोहन लोहिया  (40 वर्ष) और अतुल प्रकाश केलकर (40 वर्ष) शामिल है.

जयेश को मिला था मैन ऑफ द मैच
यवतमाल में जयेश और जक्षद की टीम ने जो मैच खेला था उसमें जयेश को मैन ऑफ द मैच मिला था. उसने 6 विकेट लिए थे. टीम को जीत दिलाने में उसकी बड़ी भूमिका थी.

visit : punesamachar.com