बेमिसाल: शिक्षक के तबादले पर इतना रोए बच्चे कि रोकना पड़ा फैसला

चेन्नई: शिक्षक जी. भगवान को बच्चे कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाज़ा चेन्नई के तिरुवल्लू स्थित सरकारी स्कूल के प्रशासन को तब चला, तब उनके ट्रांसफर की खबर ने बच्चों को विचलित कर दिया। कुछ देर के लिए स्कूल का माहौल इतना भावुक हो गया कि वहां मौजूद हर शख्स की आँखें नम हो गईं। बच्चों के भारी विरोध के चलते जी. भगवान का ट्रांसफर 10 दिनों के लिए रोक दिया गया है। दरअसल, बच्चों को जैसे ही पता चला कि उनके पंसदीदा अंग्रेजी टीचर का ट्रांसफर इलाके के ही दूसरे स्कूल में कर दिया गया है, करीब 100 से ज्यादा बच्चों ने ट्रांसफर का विरोध शुरू कर दिया। बच्चों के साथ-साथ अभिवावकों ने भी टीचर के ट्रांसफर का विरोध किया, इस दौरान कई छात्र रोते हुए भी दिखे। स्कूल के प्रिंसीपल ए. अरविंदन के मुताबिक, बच्चों ने अपने अभिवावकों को भी टीचर के ट्रांसफर के बारे में बता दिया था, जिससे सभी अभिवावक भी स्कूल पहुंच गए। इसके बाद स्कूल प्रशासन को अधिकारियों से भगवान के ट्रांसफर ऑर्डर को 10 दिनों के लिए रोकने को कहना पड़ा।

बेहतरीन शिक्षक
प्रिंसीपल का कहना है कि भगवान उनके स्कूल के सबसे बेहतरीन टीचर हैं। 28 साल से जी. भगवान स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। सरकारी स्कूलों में टीचर-स्टूडेंस के अनुपात को बनाए रखने के लिए सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत जी भगवान के नाम की भी घोषणा हुई थी, लेकिन फ़िलहाल उनका तबादला 10 दिनों के लिए रोक दिया गया है। स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि जी. भगवान के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद स्कूल में उनकी जगह नया टीचर आया और उसने 10 बजे स्कूल ज्वाइन कर लिया है, लेकिन भगवान अपने दूसरे स्कूल में टाइम पर ज्वाइन नहीं कर पाएं, क्योंकि उन्हें बच्चों ने यहां रोक रखा था।

जिन्दगी भर की सीख
उधर पैरेन्ट्स एसोसिएशन ने इलाके के विधायक को भी इस मामले में निवेदन किया और टीचर के ट्रांसफर को रोकने की गुजारिश की है। वहीं, अंग्रेजी टीचर भगवान ने कहा ये अनुभव मेरे लिए जिन्दगी भर की सीख है, मुझे जाना होगा लेकिन इस अनुभव ने मेरे प्रोफेशन में और भी उम्मीदें जगाई है।