खस्ताहाल सड़क का सवाल सुनकर भड़क उठे मंत्रीजी

नगांव

केंद्र सरकार के मंत्री जनता की समस्याओं को लेकर कितने गंभीर हैं इसका पता असम के नगांव जिले में एक कार्यक्रम के दौरान लगा। इस कार्यक्रम में जब एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपने इलाके में सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाया तो केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने शिक्षक को सबके सामने ही बुरी तरह डांट दिया। घटना स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में हुई और स्थानीय टीवी चैनलों ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के साथ मंत्री का विरोध होना शुरू हो गया। लोग नगांव स्थित मंत्री के घर के बाहर जमा हो गए और उनकी टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किए, लेकिन मंत्री साहब को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा
कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड शिक्षक ने सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘आप सड़कों की असली हालत देखने के लिए मेरे साथ आ सकते हैं, इसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि मैं सच बोल रहा हूं या नहीं।’ इससे नाराज मंत्री ने शिक्षक को बीच में रोकते हुए कहा कि आप इस तरह के मुद्दे क्यों उठा रहे हैं? आपको इससे क्या फायदा मिलेगा? आप किसी गलत मकसद से आए हैं।  मंत्री के घर के बाहर जमा हुए लोगों ने मंत्री का पुतला जलाया और मांग की कि मंत्री शिक्षक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, लेकिन मंत्री महोदय का कहना है कि मुझे क्यों माफी मांगनी चाहिए?