पुत्र के नामकरण के लिए दंपति ने अपनाया अनोखा फंडा

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

बच्चों का नाम तय करने के लिए लोग ज्योतिष से लेकर इंटरनेट और परिवार से लेकर दोस्त- रिश्तेदारों तक की सलाह लेते हैं। मगर एक दंपति अपने पुत्र का नाम तय करने को लेकर अपनाए गए अनोखे फंडे से चर्चा में है। महाराष्ट्र में एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम रखने के लिए अपने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच मतदान कराया। इतना ही नहीं जिस नाम को ज्यादा वोट मिले वह नाम भी अपने पुत्र को दे दिया।

गोंदिया जिले के मिथुन और मानसी बांग ने पांच अप्रैल को जन्मे बच्चे के नाम पर फैसला करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने मतदाता के रूप में परिजनों , मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा 15 जून को मतदान कराया। दरअसल बांग दंपति के परिजनों और रिश्तेदारों ने उनके बच्चे के लिए तीन नाम का सुझाव दिया था और वह उनमें से कोई एक नाम को लेकर सही फैसले पर नहीं पहुंच पा रहे थे। इसके चलते इस दंपति ने नाम पर फैसले के लिए मतदान कराने का फैसला किया।

मतदान के लिए बांग दंपति ने मतपत्र का प्रयोग किया जिसमें सुझाव वाले तीनों नाम मौजूद थे। खास बात यह है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों में पूर्व सांसद नाना पटोले भी शामिल थे जिनके इस्तीफे के कारण 28 मई को गोंदिया में उपचुनाव कराया गया था। मिथुन ने कहा कि बच्चे के लिए तीन नाम यक्ष, युवान और यौविक का सुझाव मिला था लेकिन नाम को लेकर असमंजस में थे। इसलिए हमने मतपत्र की मदद से नाम पर फैसले करने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कुल 192 वोट पडे़ और युवान को अधिकतम 92 वोट मिले जिसके बाद बच्चे का नाम युवान रखा गया।