पटना के चिकित्सक को बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय ने दी पीएचडी की मानद उपाधि

पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)|अमेरिका के चर्चित बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय ने पटना के चर्चित चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार दुबे को पीएचडी की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। डॉ. दुबे आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में कई शोध कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 20 वर्षों से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं।

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रविवार को आयोजित एक समारोह में दुबे को यह उपाधि संदीप मारवाह द्वारा प्रदान की गई।

सम्मान पाकर सोमवार को वापस पटना आए दुबे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “यह उपाधि मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और मेरे जीवन का गौरवपूर्ण लम्हा है। मैं आज भी आयुर्वेद चिकित्सा को बेहतर मानता हूं और इस पर काम कर रहा हूं। यही वजह है कि मैं अपने मरीजों को आयुर्वेदिक इलाज से स्वस्थ कर पाता हूं।”

डॉ. दुबे ने बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके शोध को अब दुनिया स्वीकार कर रही है। उनके शोध से कई सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। यही वजह है कि बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय ने पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।