सहकारनगर में अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात समेत कार पर भी किया हाथ साफ

बंद घर से चुरायी पार्किंग की गई आई 20 कार

पुणे । समाचार ऑनलाइन

पुणे में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा कीमती जेवरात और कैश चोरी करने की घटनाएं तो आजकल आम बात हो गई है । पर यहां तो चोरों ने हद ही कर दी, पुणे के  सहकारनगर में चोरों ने कीमती जेवरात चोरी करने के साथ साथ घर में पार्क की गई कार भी चोरी कर ली। यह पहला ऐसा मामला होगा जब सेंधमारी में घरों के सामान के साथ कार भी चोरी करने की घटना घटी। शायद चोरों को पता था कि घर के मालिक लंबे समय के लिए छुट्टी पर गए हुए हैं। इस बात का पूरा फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने कैश, सोने के गहने और कार चुराकर फरार हो गए।

[amazon_link asins=’B01BKEZYBY,B074VG7VGC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59964204-a3a9-11e8-945f-790595c93a8b’]

प्राप्त जानकारी अनुसार धनकवडी के झाबरे हेरेटेज में फ्लैट नं. 6 में रहनेवाले विनोद रामचंद्र माधवानी अपने परिवारजनों के साथ मध्यप्रदेश गए हुए थे। जिसकी वजह से घर काफी दिनों से बंद था। इस बात की भनक चोरों को लग गई। तीन से चार अज्ञात चोर बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और घर से कैश और सोने की गहने चुरा लिए। पर उनकी चोरी की हद यहां तक नहीं थमी। चोरों ने घर के बाहर खड़ी आई 20 कार भी चुराकर रफूचक्कर हो गए। जब घरवाले वापस आए तो पूरा घर अस्तव्यस्त तो दिखा, साथ ही कार भी अपनी जगह से गायब नजर आयी। इस बात की जानकारी विनोद माधवानी ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंकाला तो उसमें तीन से चार चोर कार चुराते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी जानकारी सहकारनगर पुलिस ने दी। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।