उन्नाव दुष्कर्म : कुलदीप सेंगर को उम्रकैद

 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से 10 लाख रुपये पीड़िता को दिए जाएंगे और 15 लाख रुपये अभियोजन को मिलेंगे।

सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सजा सुनाते हुए कहा, “यह जनता के एक सेवक हैं.. यह जनता के विश्वास के प्रति किया गया विश्वासघात है। पीड़िता को नुकसान पहुंचाने और चुप कराने के लिए हर संभव कठोर कृत्य किए गए।”

उन्होंने कहा, “सभी पहलुओं को देखते हुए दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है। इसके साथ ही उसपर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, जिसमें से 10 लाख रुपये पीड़िता को और 15 लाख रुपये अभियोजन को मिलेंगे।”

अदालत ने कहा, “पीड़िता और उसके परिवार को पहले ही एक साल के लिए घर मुहैया कराया गया है। फिर भी, हम सीबीआई को हर खतरे का आकलन करने और उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कह रहे हैं।”