यूपी सीएम योगी ने राम मंदिर के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर मांगा , खड़ा हुआ विवाद

लखनऊ , 14 दिसंबर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री फिर से नए विवादों में आ गए है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर मांगे जाने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह मांग कर डाली। बागोदर की रैली में उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सुलझाया जा सका है.
जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कही 
उन्होंने कहा, कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले व कुछ अन्य दल लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का हल नहीं चाहती थी. अब जल्द ही अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। हर  परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपए व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उस राज्य से आता हूं जिसमे भगवान् राम दिया और उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया. अब वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है.
विपक्ष पर निशाना साधा 
उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी को नागरिकता देने का प्रयास कर रहे है जिन्हे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में यातना दी गई और वहां शरणार्थी का जीवन जी रहे है. अब कुछ दल इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद गरीब, युवा और समाज के अन्य लोगों की सेवा किये बिना किसी तरह सत्ता पाना चाहते है.