यूपी : मायावती ने दो पूर्व विधायकों गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा को पार्टी से निकाला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – बीएसपी पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सपा संग गठबंधन करके पिछली बार की अपनी सीटों में खासा इजाफा किया है, हालांकि बाद में बीएसपी ने सपा से गठबंधन को खत्म कर लिया है, चुनाव नतीजों के बाद बीएसपी ने अब संगठन को कसना शुरू कर दिया है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में मायावती ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दोनों को पार्टी में अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर निकाला गया है। गौरतलब है कि गुड्डू पंडित लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राजबब्बर के सामने चुनाव मैदान में उतरे थे। आरोप है कि गुड्डू पंडित और मुकेश पंडित ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था। पार्टी विरोधी गतिविधियां करने पर कई बार चेतावनी भी दी गई,  इसी के चलते दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

गुड्डू पंडित बुलंदशहर के डिबाई से और मुकेश शर्मा शिकारपुर से बीएसपी के विधायक रह चुके हैं। गुड्डू पंडित 2007 से 2012 तक बीएसपी में और 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं, 2017 के चुनाव से पहले उन्हें समाजवादी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। बीएसपी से निष्कासित गुड्डू पंडित का कहना है कि वह पहले ही पार्टी को छोड़ चुके हैं, वहीं मुकेश पंडित ने कहा कि बसपा ब्राह्मण विरोधी पार्टी है और मुझपर भी इसी के चलते ये कार्रवाई की गई है। बीएसपी की जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है, दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गौतमबुद्ध नगर की जिला इकाई को अधिकृत किया गया था।