उप्र : पुलिस ने 3 अफगान युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ा

महोबा, 28 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की पुलिस ने मंगलवार को चरखारी कस्बे से तीन अफगानी युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में वैध दस्तावेज पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया। महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मणिलाल पाटीदार ने आईएएनएस से कहा, “सूचना मिलने पर मंगलवार को चरखारी कस्बे में शिलाजीत (आयुर्वेदिक दवा) बेंचने वाले तीन अफगानी युवकों को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। इन युवकों में हकीमी मोहम्मद नवी (32) के पास बिजनेस वीजा और बजीरी जवी उल्ला (35) व पायेंदा जदा आगा गुल (33) के पास वैध टूरिस्ट वीजा व पासपोर्ट पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।”

एसपी ने कहा, “तीनों अफगानी युवक महोबा शहर के कृष्णा रीजेंसी होटल के कमरे में 22 जनवरी से रुके हुए हैं और कस्बों व गांव-देहात में शिलाजीत (आयुर्वेदिक दवा) बेंच रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते यहां का प्रशासन बेहद चौकन्ना है और हर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।