उप्र : एसआई ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की

महोबा : समाचार ऑनलाइन – उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की शहर कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) ने शुक्रवार सुबह कोतवाली परिसर में अपने सरकारी आवास में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मणिलाल पाटीदार ने बताया, “शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) रमाकांत सचान (59) का शव शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनके कोतवाली परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी पर लटका हुआ पाया गया है। फंदे से उतार कर तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।”

उन्होंने बताया, “एसआई सचान काफी समय से शहर कोतवली में तैनात थे और उनके पास कोतवाली के मालखाने का भी चार्ज था। हाल ही में उनका स्थानांतरण प्रयागराज जिले के लिए हो गया था। उन्हें आगामी अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होना था।”

एसपी ने बताया, “उनके सरकारी आवास की तलाशी ली गई है, मगर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। कानपुर में रह रहे उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर शायद आत्महत्या के कारणों का कुछ पता चल सके। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।”

visit : punesamachar.com