यूपी में फिर आंधी-तूफान की आशंका; बारिश के साथ गिरेंगे ओले

लखनऊ : एजेंसी

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में एक बार फिर आंधी तूफान आने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 मई को राज्य के कई जिलों में तूफान आने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुमान के देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर तूफान और आंधी आने के आसार हैं। तेज धूप निकलेगी, लेकिन तेज हवाओं की वजह से इसका असर कम रहेगा। आगरा, मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 मई को मौसम खराब हो सकता है। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, कानपुर का 22.4 डिग्री, वाराणसी का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और मंडालायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आये आधी तूफान में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गये थे। इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम के पूर्वानुमान का आम लोगों के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि दैवीय आपदा घटित होने पर प्रभावित परिवारों व व्यक्तियों को निर्धारित मानक के अनुसार राहत सहायता के रूप में तय धनराशि, कपड़े, बर्तन व घरेलू सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा फसलों के नुकसान और जनहानि व पशुहानि आदि का आंकलन करवाकर विस्तृत आख्या राहत आयुक्त कार्यालय भेजने को कहा गया है।