पुणे की शिवानी ने जीता मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टन्स 2018 का खिताब

पुणे। पुणे समाचार

दिल्ली में संपन्न हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में  पुणे की शिवानी नाईक शहा ने  “मिसेस  इंडिया क्वीन ऑफ सबस्टन्स  2018” का खिताब जीता। इस ग्लैमरस प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल में बॉलिवूड दिवा महिमा चौधरी, एवरग्रीन मिस इंडिया पूनम ढिलॉन, निर्देशक रितिका विनय और विनय यदावा, रीता गंगवानी (मिस वर्ल्ड की प्रशिक्षिका), डॉ. शिशिर पलासापुरे, डॉ. दीप्ति ढिल्लन, डॉ अदिती भटनागर, डॉ वरुण कटयाल, डॉ शरद कोहली और पामिकी कौल उपस्थित थी।

ग्लैमर और फॅशन जगत के कई विशेषज्ञों द्वारा इस प्रतियोगिता का परीक्षण किया गया। तीन दिन की इस प्रतियोगिता में केनडा, यूके, ब्रिटन और भारत जैसे देशों के 48 प्रतिभागियों ने सहभाग लिया था। फिटनेस, कौशल, सांस्कृतिक जैसे राउंड के आधार पर प्रतियोगियों का चयन हुआ। महिमा चौधरी, पूनम ढिल्लन और मिसेस भावना मल्होत्रा ​​(मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टन्स 2017-2018) के हाथों शिवानी नाईक शहा को ‘मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टन्स 2018′ के खिताब से सन्मानित किया गया। “मिसेस फेमस”का  शीर्षक भी शिवानी ने जीता।

अपने इस सफर के बारे में शिवानी ने कहा कि, यह सम्मान मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है मेरा परिवार, मेंटर्स और शुभचिंतकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।”इससे पहले उन्होंने कई स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था जिसमें मिस युनिवर्स इंडिया 2012 के लास्ट राउंड का भी समावेश है। मिसेस इंडिया अर्थ 2017 के भी वह लास्ट राउंड तक वह पहुंची थी, पर्यावरण और प्रकृती के लिए काम करनेवाली औरतों को यह सम्मान दिया जाता है। उत्कृष्ट अकादमिक और अतिरिक्त परफॉर्मन्स इन स्कूल एंड कॉलेज’ के लिए 2005-2009 के प्रतिष्ठित धीरुभाई अंबानी फाऊंडेशन अंडर ग्रेजुएट स्कॉलरशिप से उन्हें नवाजा गया है।

भारत सरकार और  महाराष्ट्र  सरकार के  “इज  ऑफ  डुईंग  बिझनेस  2018 और स्वच्छ भारत अभियान के  सलाहकार के तौर पर वह कार्य करती है। हाल ही में लोकमत ग्रुप के ‘सखी मंच’ने उन्हें “वूमन अचिवर”से सन्मानित किया था। ‘मनाचा फेटा’ और स्वरकूल फाउंडेशन की और से दिया जानेवाला ‘दि  ग्रेट महाराष्ट्रीयन अवॊर्ड’ से भी उन्हें सन्मानित किया गया है। शिवानी फिलहाल विशिंग फैक्टरी की ट्रस्टी है,यह एक स्वयंसेवी संस्था है जो कैंसर और थेलेसेमिया के मरीजों को चिकित्सीय मदद देने का कार्य करती है। झोपडपट्टी के बच्चों को पोषण और शिक्षा देने के लिए कार्यरत रॉबिन हूड आर्मी के साथ भी वह कार्य करती है। बेहतरीन फैशन और मोडेलिंग प्रोजेक्ट् का हिस्सा बनना और समाजहित में शिक्षा, चिकित्सा, वंचित बच्चे और युवाओं के लिए कार्यरत रहने की मंशा उन्होंने बताई है।