उप्र : अनियंत्रित होकर टैंपो के पलटने से महिला की मौत, 3 घायल

चित्रकूट, 19 फरवरी (आईएएनएस)| चित्रकूट जिले के अंतगर्त आने वाले पहाड़ी थाना क्षेत्र के कहेटा गांव के पास मंगलवार की शाम को एक तेज रफ्तार टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पहाड़ी थानाध्यक्ष (एसओ) सुशील कुमार ने बुधवार को बताया, “पहाड़ी कस्बे में चल रहे मेले से खरीदारी के बाद सात-आठ लोग टैंपो (तिपहिया वाहन) में सवार होकर मंगलवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे अपने घर वापस जा रहे थे, तभी कहेटा गांव के पास टैंपो के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कहेटा गांव की महिला रनुवा (55) की मौके पर दबकर मौत हो गई और तीन अन्य सवारियां घायल हो गईं।”

उन्होंने आगे बताया, “दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त टैंपो को कब्जे में ले लिया गया है।”