हंगामा…नई दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के गेट पर सबके सामने ही फौजी ने किया पेशाब

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार दोपहर बाद 3:50 बजे के आसापास आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3  के बाहर अराइवल गेट नंबर-3 पर जो कुछ भी हुआ वह शर्मसार करने देने वाला था। एक फौजी और सीआईएसएफ अधिकारी धक्का-मुक्की कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों ने आरोपी फौजी को काबू में किया और उसे  दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, यह अपनी तरह का यह पहला मामला  है। पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक, आरोपी फौजी बुधवार को वेस्ट बंगाल के बागडोगरा से टी-3 पर लैंड हुए। फ्लाइट से उतरने के बाद सभी टी-3 से बाहर आ गए। अचानक उसमें से एक जवान फिर अंदर जाने लगा। यात्रियों के बीच इस तरह की हिमाकत देख वहां तैनात सीआईएसएफ के एएसआई ने फौजी को रोक दिया। कहा- एक बार टर्मिनल के बाहर आने के बाद आप इस तरह से अराइवल साइड से अंदर नहीं घुस सकते।  उसने कहा कि हमें टॉयलेट जाना है। उक्त अधिकारी ने बताया कि अगर आपको टॉयलेट जाना है तो टी-3 के फोरकोर्ट एरिया के टॉयलेट में जा सकते हैं।  यह सुनते ही आगबबूला फौजी ने एएसआई को धक्का देकर गिरा दिया और सबके सामने टी-3 के गेट पर ही टॉयलेट कर दिया।

पब्लिक प्लेस पर इस तरह की सबके सामने हरकत देखकर सीआईएसएफ ने इमरजेंसी में अतिरिक्त फोर्स बुलाने के लिए कंट्रोल रूम में कॉल किया। कुछ ही देर में सीआईएसएफ के और जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी कॉल करके बुला लिया गया। बाद में पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें यात्री पर लगाए गए आरोप सही दिखाई दे रहे थे। मामले में दिल्ली पुलिस ने सीआईएसएफ की शिकायत पर आरोपी फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट पुलिस के डीसीपी राजीव रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस आरोप में यात्री एस कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अंडमान-निकोबार का रहने वाला आरोपी यात्री वेस्ट बंगाल में तैनात है। वह आर्मी में है। इस मामले में मुकदमा सीसीटीवी फुटेज और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बुधवार देर रात तक दर्ज हो सका।