यूपी की इस चुनाव अधिकारी के सामने पानी मांग रही हैं बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस, टिकटॉक पर है बेहद मशहूर, बला की खूबसूरत 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में रविवार 12 मई को वोट डाले गए। इस चरण में राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उत्तर प्रदेश की पीठासीन अधिकारी, जो अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा बटोर रही है।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बाद से सोशल मीडिया में एक पीली साड़ी पहनी पीठासीन अधिकारी की तस्वीरों को लगातार शेयर कर रहे हैं। शेयर करते वक्त कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई ऐसा करने वालों को लानत दे रहा है। लेकिन चर्चा सभी कर रहे हैं। लोगों ने उनका ढळज्ञढेज्ञ एकाउंट भी ढूंढ निकाला है।

टिकटॉक से आए उनके कई वीडियो भी अब सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। ज्यादातर वीडियो में वे डांस करती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि वे आम पीठासीन अधिकारी से अलग है। कई लोगों ने कमेंट करके उनकी वेशभूषा के बारे में कई तरह की टिप्पणी की है। लेकिन वो हैं कौन, रहती कहा है, यह बेहद कम लोगों को ही मालूम है।

पोलिंग बूथ से अपनी वीडियो टिकटॉक पर डालने के बाद कई लोगों ने उनकी तलाश की। उन्होंने अपने कुछ वीडियो पोलिंग बूथ के अंदर कार्रवाई करते हुए अपने टिकटॉक पर डाला है। इससे वे लोगों के निशाने पर आ गई है। पोलिंग बूथ से रिकॉर्ड किए गए अपनी वीडियो में वे पोलिंग बूथ की फाइलों को हल्के अंदाज में हंसी मजाक करते हुए जांच कर रही है। इसकी लोगों ने जमकर आलोचना की। तब उन्होंने सामने आकर एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया।
अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया, मेरा नाम रीना द्विवेदी है, मैं देवरिया की रहने वाली हूं। अभी लखनऊ में रहती हूं। वहां मैं लोक कल्याण विभाग कार्यालय में काम कर रही हूं।

उन्होंने बताया  उस दिन मेरी ड्यूटी मतदान अधिकारियों के रूप में नग्राम क्षेत्र, 173 मोहनलालगंज में लगी थी। उस समय मेरी ईवीएम के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। मतदान केंद्र पर जाने के दौरान कुछ फोटोग्राफर्स ने मेरी तस्वीर खींच ली। फोटो लेने वाले फोटोग्राफर तुषार राय ने बताया कि मैंने रीना को ईवीएम लेकर जाते हुए देखा जो मैं उसके पास गया। उनसे मैंने रिक्वेस्ट किया कि मुझे ईवीएम के साथ कुछ अच्छी तस्वीरों की जरूरत है। क्या मैं आपकी तस्वीर खींच सकता हूं। तब उन्होंने फोटो खींचने की अनुमति दे दी। इसके बाद फोटोग्राफर संतोष ने अपने मोबाइल फोन और कैमरे की तस्वीरों को दिखाते हुए दावा किया कि रीना यूपी की है। रीना को डांस करना काफी पसंद है। वह फिलहाल जूनियर असिस्टेंट पद पर कार्यरत है। अब वह फिर से अपने कार्यस्थल लौट गई है।