सीआईडी ऑफिस से यूपीएस चोरी

पुणे : सीआईडी के विशेष पुलिस महानिरीक्षक क्राइम के कार्यालय से 4 यूपीएस के चोरी होने से खलबली मच गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये चोरी सीआईडी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी ने की है।

इस मामले में आनंत विश्वनाथ मोरे(उम्र 34, नि. विधाते बस्ती, बाणेर) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीआईडी के कर्मचारी विजय सुले (उम्र 46) ने चतुशृंगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पिछले 4 वर्षो से सीआईडी में पुलिस हवलदार के रूप में कार्यरत हैं। सोमवार सुबह पुलिस उप अधीक्षक अनुजा देशमाने कार्यालय में आए तो उन्होने देखा कि यूपीएस की चोरी हो गई। उन्होने सीआईडी नियंत्रण कक्ष को फोन किया। साथ ही विशेष पुलिस महानिरीक्षक क्राइम पश्चिम के कार्यालय में यूपीएस की चोरी होने का पता चला। ज्यादा जांच करने के बाद पता चला कि 6 से 8 मार्च के दौरान यह चोरी हुई है। फिर नियंत्रण कक्ष का सीसीटीवी चेक किया गया।

इसमे सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले आनंत मोरे यूपीएस की चोरी करते हुए पाया गया। उसमे से एक यूपीएस पार्किंग के बाथरूम में छुपाया था। इस मामले की जांच बीएम माली कर रहे हैं।