‘द ऐक्सिडेंटल’ से आगे निकली ‘उरी’, जानें दोनों की कमाई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – साल 2019 की शुरुवात बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छी रही। इस वीकेंड रिलीज हुई फिल्म उरी: ‘द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ दोनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन बात करें पहले वीकेंड की तो ‘उरी’ ने शानदार कमाई कर ली है। 3 दिनों में ‘उरी’ ने करीब 35 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके तुलना में ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ काफी धीमी रही। इस फिल्म ने तीन दिनों में केवल 12 करोड़ की ही कमाई कर सकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उरी’ ने ओपनिंड डे पर यानी पहले ही दिन 8.25 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ की और रविवार को 14.50 कोरड़ की शानदार कमाई करते हुए कुल मिलाकर करीब 35 करोड़ की कमाई कर डाली। इस फिल्म का निर्देशन यंग डायरेक्टर आदित्य धर ने किया है। जो कि असली घटना पर आधारित है। सितम्बर 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तान की सरजमीं पर उसी उरी अटैक का बदला लिया जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे।

आदित्य धर ने फिल्म को पूरी तरह से ट्रैक पर रखते हुए अंत तक दर्शकों को बांध कर रखा। वैसे हम विकी कौशल की बात करें तो इससे पहले वह फिल्म ‘राजी’ में पाकिस्तानी सेना के ऑफिसर की वर्दी में दिखाई दिए तो इस बार भारतीय सेना के ऑफिसर में अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से साबित किया कि वह इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं।

वहीं बात ‘द ऐक्सिडेंट प्राइम मिनिस्टर’ की तो यह फिल्म उरी से काफी पीछे रह गयी। फिल्म तीन दिनों में केवल 12 करोड़ की ही कमाई कर सकी है। पहले दिन जहां फिल्म ने 3.50 करोड़ की कमाई, वहीं दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ और रविवार को 4.50 करोड़ की कमाई हुई। माना जा रहा है फिल्म कुछ टारगेट ऑडियंस को ही पसंद आ रही है। यह फिल्म एक तरह से यूपीए सरकार के पतन को दर्शाती है, जहां 2 जी जैसे घोटाले दिखाए गए हैं। इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका में अनुपम खेर नजर आए हैं ।