उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, उत्तरी मुंबई सीट से लड़ा था लोकसभा चुनाव, हार से हुआ था सामना

वजहों का अभी खुलासा नहीं

मुंबई : समाचार ऑनलाइन- ताजा खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उर्मिला ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की उत्तरी मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि उर्मिला में पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया है? इसका फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है और नाहीं अभी पार्टी या उर्मिला की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. इनके द्वारा कुछ सूचना सामने के आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उर्मिला ने पूरे जोश से चुनाव-प्रचार किया था. इस दौरान उनके पति मोहसिन अख्तर मीर भी उनके साथ परछाई की तरह साथ रहें.

बता दें कि उर्मिला ने 29 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी.