Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला की बोल्ड डिज़ाइनर ड्रेस में हॉट लुक के सामने फीकी पड़ जाएंगी नोरा, एक्ट्रेस का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा लुक
मुंबई (Mumbai News) – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर अपने हॉट अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं। जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो में जो भी उनका बोल्ड (Bold) अवतार देखेगा वो उनका दीवाना बन जाएगा। उर्वशी (Urvashi Rautela) का लुक इतना सेक्सी है कि सामने बोल्ड फैशन (Bold Fashion) कैरी करने में माहिर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी फीकी नजर आती हैं।
नेट फैब्रिक की ड्रेस पहनकर बढ़ा इंटरनेट का पारा
उर्वशी द्वारा साझा की गई तस्वीर में उन्होंने एक छोड़ी वन पीस पहनी हुई है। इसमें पिंक टिंट नेट का इस्तेमाल किया गया है और इसमें स्ट्राइप्स पैटर्न डिजाइन के साथ कढ़ाई का काम भी है। ड्रेस में आप नेकलाइन डिजाइन देख सकते हैं। इस एम्बेलिश्ड आउटफिट (embellished outfit) में एक स्कर्ट डिजाइन भी जोड़ा गया था, जिस पर आप डार्क कलर की फ्लावर एप्लीक देख सकते हैं। ‘Mondelifestyle’ फैशन लेबल वाली इस ड्रेस की कीमत 48,000 रुपये है।
बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लाँट की फिगर
उर्वशी द्वारा पहनी गई ड्रेस भी उसी फैशन लेबल ‘Mondelifestyle’ की है। राउंड नेकलाइन डिजाइन वाली इस मिडी ड्रेस के लुक को बॉडीकॉन फिटिंग में रखा गया है, जिसने एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही है। इस ड्रेस पर अप्लीक वर्क भी किया गया था और कमर से नेट फैब्रिक का ट्रेल जुड़ा हुआ था। उर्वशी अपने खूबसूरत मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल की वजह से स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर एक के बाद एक बोल्ड अवतार की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। आप इस फोटो में देख सकते हैं कि उन्होंने बोल्ड डिजाइनर ड्रेस पहनी हुई है. एक फोटो में उन्होंने ‘वर्साचे’ ब्रांड का स्कर्ट-टॉप पहना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी सेक्सी अदा को फ्लॉन्ट किया है। वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने सेक्सी लुक के साथ स्किनी फिट स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई थी।
उर्वशी रौतेला ने हरे रंग की झिलमिलाती ड्रेस पहनी थी और अपने फैंस के लिए बोल्ड लुक दिया था। आप देख सकते हैं ड्रेस में वी शेप नेकलाइन वाला स्लिट डिजाइन, जो एक्ट्रेस को बोल्ड लुक दे रहा है. कटडाना वर्क वाले इस गाउन को पहनकर उर्वशी ने एक से बढ़कर एक हॉट पोज में फोटो खिंचवाए हैं कि फैंस ने उनके लुक पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी है।
Mouni Roy | मौनी रॉय ने ब्लैक ट्यूब टॉप में शेयर की बोल्ड फोटोज, ग्लैमरस अदाओं से फैंस हुए फ़िदा