अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा के लिए पाकिस्तान पहुंचे अमेरिकी दूत

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अफगानिस्तान में सुलह व शांति के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद पाकिस्तान नेतृत्व के साथ अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे हैं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पहुंचने के बाद खलीलजाद ने अफगानिस्तान में स्थायी शांति और सुलह प्रक्रिया करने के प्रयास में यहां विदेश कार्यालय में पाकिस्तान-अमेरिका परामर्श बैठक में भाग लिया।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, “प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार अफगान शांति प्रक्रिया सहित आपसी हितों के मामलों पर चर्चा हुई। पाकिस्तान ने शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।” फैसल ने कहा, “इसमें सभी पक्षों को राजनीतिक समझौते के माध्यम से लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।”

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने सिविल और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात की। खलीलजाद 31 मई से 16 जून तक अफगानिस्तान, बेल्जियम, जर्मनी, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की भी यात्रा पर हैं जो अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने की शांति प्रक्रिया का हिस्सा है।