सीरिया से सैनिकों की वापसी के खिलाफ अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क का इस्तीफा

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई से जुड़े एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है।

आईएस को पराजित करने के लिए बने वैश्विक गठबंधन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत, ब्रेट मैकगर्क ने फरवरी में पद छोड़ देने की घोषणा की है।

ट्रंप की घोषणा से पहले उन्होंने ब्रेट ने कहा था कि सीरिया में अमेरिका आईएस के खिलाफ लगातार काम करता रहेगा। बेट्र के इस्तीफे से पहले गुरुवार को रक्षामंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया था।

मैटिस ने भी सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने और अफगानिस्तान में अमेरिकी उपस्थिति को कम करने के फैसले का विरोध किया था।

मैकगर्क एक अनुभवी राजनयिक हैं, जिन्हें 2015 में ओबामा प्रशासन के अंतर्गत इस पद पर नियुक्त किया गया था।

बीबीसी के अनुसार, मैकगर्क ने अपने त्याग-पत्र में कहा है कि सीरिया में आईएस आतंकवादी भले ही भाग रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी हार नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने से आईएस को फिर से खड़ा होने का मौका मिल जाएगा।