अमेरिकी विदेश मंत्री ने मोदी की तारीफ में कहा, मोदी है तो मुमकिन है 

नई दिल्ली : 13 जून – अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो  दोनों देशों की दोस्ती को नया आयाम देने के लिए 24 जून को भारत के दौरे पर आ रहे हैं । भारत के दौरे पर आने से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और सोच की तारीफ की है । पोम्पियो ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ।

नए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी तारीफ की

बुधवार को भारत-अमेरिका व्यापार परिषद् की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि भारत के नए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि मोदी दोनों देशों के रिश्तो को और कैसे मजबूत बनाते है ।   वे एक मजबूत साथी है ।

नई सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे

पोम्पियो ने कहा,” हम भारत की नई सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे। मोदी ने अपने चुनाव अभियान में  कहा था – मोदी है तो मुमकिन है । अब देखना है कि वह दुनिया के साथ रिश्तों और भारत की जनता से किये वादों को कैसे संभव बनाते हैं । उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वे अमेरिका के साथ रिश्तों को और कैसे मजबूत करेंगे। भारत यात्रा के दौरान ट्रम्प प्रशासन के महत्वकांक्षी एजेंड़े पर भी बातचीत होगी।