अमेरिका ने 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया

बीजिंग (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क को दोगुने से ज्यादा बढ़ाते हुए 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच छिड़ी व्यापारिक जंग और तेज हो गई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर कहा, “अमेरिका ने चीन से अमेरिका निर्यात होने वाले 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।”

मंत्रालय ने कहा, “यह उम्मीद की जाती है कि अमेरिका और चीनी पक्ष मौजूदा समस्याओं को सहयोग और विचार विमर्श के जरिए सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।” चीन ने कहा कि उसे अमेरिका के इस कदम का ‘गहरा खेद’ है और उसे इसके लिए ‘जरूरी जबावी कदम उठाने होंगे।’