अमेरिका ओपन : नडाल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

न्यूयॉर्क, 5 सितम्बर (आईएएनएस)|  तीन बार के विजेता स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेकेंड सीड नडाल ने क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में अर्जेटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को 6-4, 7-5, 6-2 से हराकर आठवीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम-4 में प्रवेश किया।

नडाल को इस मुकाबले में पहले दो सेटों में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया।

स्पेनिश खिलाड़ी ने यह मैच दो घंटे और 47 मिनट में जीता।

अगर नडाल यह टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो वह सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के और करीब पहुंच जाएंगे।

नडाल ने अपने बेहतरीन करियर में अब तक कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जबकि फेडरर के नाम सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब है।

स्पेनिश खिलाड़ी ने इस साल फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया था। फेडरर और वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।