आरएसएस के प्रचारतंत्र को इस्तेमाल में लाएं

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार ने गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ में पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद साधा। लोकसभा चुनाव में मिली नाकामी से हिम्मत न हारते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पिंपरी चिंचवड़ के तीनों विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के ही उम्मीदवार चुने जाने चाहिए। यह आदेश देते हुए पवार ने अपने कार्यकर्ताओं को आरएसएस के प्रचारतंत्र को अपनाने की सलाह दी।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, आरएसएस के लोग कैसे प्रचार करते हैं? उसे ध्यान में लें। वे लोग पांच-पांच घरों में जाकर प्रचार करते हैं। अगर एकाध घर बन्द मिले तो उसे शाम या फिर दूसरे दिन सुबह उस घर में जाते हैं। उनका अनुकरण कर हमें भी जनता के बीच जाना होगा। जनता के प्रश्नों पर आवाज उठाएं, घर- घर जाकर लोगों से संवाद साधें, यह अपील भी उन्होंने की। भोसरी एमआईडीसी के एक होटल में हुई इस बैठक में राष्ट्रवादी के पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, महिला शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर, पूर्व विधायक विलास लांडे, अण्णा बनसोडे, मनपा में विपक्षी दल के नेता दत्ता साने, वरिष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, नाना काटे, प्रशांत शितोले, मयुर कलाटे, नाना लोंढे, अजित गव्हाणे, अरुण बो-हाडे आदि उपस्थित थे।

शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए मात्र 98 दिन बचे हैं। ऐसे में उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। सभी लोग एकसाथ बैठकर जिम्मेदारियां निश्चित करें। वोटर लिस्ट के अनुसार लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलना- जुलना शुरू करें। अभी से घर- घर जाकर मेल-मिलाप शुरू करेंगे तो ‘चुनाव आते ही हमारी याद आयी क्या?’ ऐसे सवालों का सामना करना नहीं पड़ेगा। कभी भी अपनी नाकामी का दोष लोगों पर न मढ़े। गलती लोगों की नहीं होती, बल्कि हमें यह सोचना चाहिए कि लोगों ने हमें क्यों नाकारा। अपनी गलतियों को सुधारकर अभी से दुरुस्ती करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। अपने भाषण में पवार ने नए चेहरों को मौका देने की बात दोहराते हुए कहा कि, कार्यकर्ताओं की राय से ही उम्मीदवार तय किए जाएंगे। पुणे से ज्यादा विकास पिंपरी चिंचवड़ में हुआ, तीन-तीन बार लोगों ने हमें सत्ता सौंपी। मगर अब नाकारा गया, इसका अचरज होता है। पवार ने शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में डॉ अमोल कोल्हे की जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार भी माना।