अनुच्छेद 370 का इस्तेमाल भावनाओं को भड़काने के लिए’

जम्मू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के नेताओं पर संविधान के अनुच्छेद 370 व 35ए को लेकर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया। राज्य भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने आईएएनएस से कहा, “दोनों अनुच्छेद का इस्तेमाल उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, गुलाम नबी आजाद जैसे राजनेताओं व आधे दर्जन अन्य नेताओं द्वारा अपने निजी एजेंडे को बढ़ाने के लिए किया गया है।”

उन्होंने कहा, “इन अनुच्छेदों की सुरक्षा के नाम पर इन नेताओं जो हासिल किया है वह यह कि राज्य में इनका शासन बना हुआ है।” रैना ने कहा, “यह मूल रूप से कुछ परिवारों के एकाधिकार को खत्म करना है और भाजपा इन अनुच्छेदों को खत्म करना चाहती है।” पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘कुछ परिवारों’ ने इन प्रावधानों का इस्तेमाल खुद के लिए जारी रखा है।

गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, “यह विडंबना है कि आम आदमी को इस तरह के भेदभावपूर्ण प्रावधानों के जारी रहने से नुकसान पहुंचाता है तो कुछ परिवार चाहते हैं कि प्रावधान जारी रहे।” उन्होंने कहा, “हमारे पास पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थी हैं, जो इन प्रावधानों की वजह से नागरिकता अधिकारों से वंचित हैं। राज्य को स्वार्थी राजनेताओं द्वारा गंभीर रूप से व भावनात्मक तौर पर बांटा गया है..इस तरह के नेताओं का इन मुद्दों पर भावनाओं से खेलना जारी है।”

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि भाजपा का मानना है कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू एवं कश्मीर में आम आदमी के हितों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “इन अनुच्छेदों के बारे में हम जो भी बोल रहे हैं, वह भारतीय संविधान के ढांचे के तहत है, जबकि जो इनके रद्द करने का विरोध कर रहे हैं वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।” भाजपा का लोकसभा चुनाव घोषणापत्र सोमवार को जारी हुआ। इसमें कहा गया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो अनुच्छेद 370 व 35 ए को रद्द करेगी।