आईसीयू में भर्ती नाबालिग लडक़ी के साथ किया गैंगरेप

समाचार आॅनलाइन – यूपी के बरेली में एक निजी अस्पताल में किशोरी से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आईसीयू में भर्ती नाबालिग लडक़ी के साथ अस्पताल के कंपाउंडर व स्टाफ के 4 अन्य लोगो ने गैंगरेप किया। आरोप है कि अस्पताल के ही पांच कर्मचारियों ने पीड़िता के मुंह पर ऑक्सिजन मास्क लगा होने के बावजूद पीड़िता की आंख पर पट्टी बांधने के बाद हाथ-पैर भी बांध दिए, इसके बाद बारी-बारी से रेप किया।

बीमार लड़की को आईसीयू में रखा गया
भमौरा इलाके के एक व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री को जहरीले कीड़े ने काट लिया था। कई दिन तक आसपास के डॉक्टरों से इलाज कराया गया। हालत और बिगडने पर सोमवार को बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लड़की को आईसीयू में रखा गया। बुधवार तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद जब हालत कुछ सामान्य हुई तो उसी रात को पांच कर्मचारियों ने रेप किया। आपबीती बताने के लिए तीन दिन तक लड़की छटपटाती रही, शुक्रवार को मास्क हटने के बाद पीड़िता ने दादी को जानकारी दी, इसके बाद विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल के हस्तक्षेप पर शनिवार को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

“मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपये दूं तो क्या तुम कुत्ते के साथ सेक्स करोगी ?” : साजिद खान

पीड़िता ने अस्पताल के पांच कर्मचारियों पर लगाया आरोप
पीड़िता के मुताबिक, उस वक्त भी उसके मुंह पर ऑक्सिजन मास्क लगा था, इसी दौरान उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया, वह बेहाश होने लगी। इसी बीच उसकी आंख पर पट्टी बांध दी गई, दोनों हाथ पैर भी बांधने के बाद उसके साथ पांचों कर्मचारियों ने रेप किया। जिसमें एक कंपाउंडर है जबकि चार आरोपी अस्पताल में सफाई और अन्य कार्य करते हैं। शुक्रवार तक उसके मुंह पर मास्क लगा रहा। इस कारण पिता जब देखने आता था तो इशारे में आपबीती बताया करती थी, लेकिन पिता समझ नहीं पाता था ।

शुक्रवार को जब हालत सुधरने पर उसे वार्ड में भर्ती कराया गया तब पीड़िता ने अपनी दादी को पूरी बात बताई। अस्पताल में हंगामा होने लगा। बीजेपी विधायक राजेश मिश्र भी रात को ही पहुंच गए। उन्होंने आईजी डीके ठाकुर से मिलकर कार्रवाई की मांग की। सीओ सीमा यादव ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की और पीड़िता के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

अभी तक नहीं हुई किसी की भी गिरफ्तारी
मामला तूल पकड़ने के बाद शनिवार को सुभाष नगर थाने में केस दर्ज करने के बाद शाम को पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। हालांकि अस्पताल के प्रबंध तंत्र या किसी स्टाफ को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट मिलने और अन्य जरूरी जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन