मोबाइल टॉवर की बैटरी चुरानेवाली उत्तरप्रदेश गिरोह को हडपसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे शहर, पुणे ग्रामीण इलाकों में रात के समय मोबाइल टॉवर की बैटरी चुरानेवाले उत्तरप्रदेश के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह द्वारा 18 अपराध उजागर हुए हैं। आरोपियों के पास से 10 लाख 62 हजार रुपए कीमत के 66 बैटरी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई हडपसर पुलिस ने विशेष मुहिम के अंतर्गत फुरसुंगी ओवर ब्रिज पर की है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab623aa7-d1d9-11e8-a865-d73f335847ab’]

जुल्फेकार इब्रार खान (25), समशादखान इरफान जहीर (19), रहेमतुल्लाह बरकतउल्लाह खान (22) को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी है। पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड व पुणे ग्रामीण इलाकों में मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराने  की घटना दिन पर दिन बढ़ रही थी। आरोपियों को ढूंढने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रविंद्र सेनगांवकर, परिमंडल 5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड के मार्गदर्शन में हडपसर स्टेशन अंतर्गत विशेष मुहिम शुरु की थी।

शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की अश्लील हरकत

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b6cbae19-d1d9-11e8-8472-c1f8bf05e242′]

हडपसर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक मंगेश भांगे और पुलिस कर्मचारी नितीन मुंढे को फुरसुंगी ओवर ब्रिज पर टॉवर की बैटरी चुरानेवाले रुके हुए हैं, ऐसी जानकारी मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड और पुणे ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोबाइल टॉवर बैटरी चुराने की बात कबूल की। आरोपी गांव से कुछ दूरी पर स्थित मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरी किया करते थे। आरोपियों ने हडपसर, लोणी कालभोर, जेजुरी, बारामती, पौड, हिंजवडी, तलेगाव दाभाडे पुलिस स्टेशन अंतर्गत बैटरी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास 66 बैटरी, एक टेम्पो, एक इंडिका ऐसा कुल 10 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bfc7ca13-d1d9-11e8-a1d1-abdca3e572d8′]

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रविंद्र सेनगावकर, परिमंडल -5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, हडपसर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल देशमुख के मार्गदर्शन में हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल तांबे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) हेमराज कुंभार, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक मंगेश भांगे, पुलिस हवालदार राजेश नवले, पुलिस नाईक प्रताप गायकवाड, सैदोबा भोजराव, विनोद शिवले, नितीन मुंढे, पुलिस सिपाही अकबर शेख, नाले की टीम ने की है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cc58579c-d1d9-11e8-a768-0b828b63f4d3′]