उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका, सहयोगी सुभासपा ने 39 उम्मीदवार चुनाव में उतारे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – दूसरे चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राज्य में 39 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। इनमें वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर की सीटें भी शामिल हैं।जाहिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का अगल से चुनाव लड़ना भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह हमेशा प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने के लिए तैयार है, इस्तीफा टाइप किया हुआ है।लेकिन सरकार में कोई इस्तीफा लेने को तैयार नहीं है।

हम किसी की कृपा से नहीं  : राजभर

राजभर ने कुछ दिन पहले ही कहा था, मैं बीजेपी का नेता नहीं।हमारी अलग पार्टी है।पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए बीजेपी ने हमें अपने साथ लिया।हम किसी की कृपा से नहीं? लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं।इसलिए सच बोलते हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जनता के हितों के लिए वैचारिक लड़ाई है।

ओम्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी थी।उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गयस तो उनकी पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी।सुहेलदेव भारतीय समता पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ने कहा था, जब चुनाव नजदीक आता है तो बीजेपी को सहयोगी दल याद आते हैं।इस बार बिल्ली मट्ठा भी फूंककर पीएगी।