बिहार में शिक्षकों की बहार, हाई स्कूलों में 32000 शिक्षकों के लिए निकलेगी वैकेंसी

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार के शिक्षकों में इन दिनों काफी गुस्सा और आक्रोश है और यह गुस्सा और आक्रोश सामान काम और सामान वेतन मामले में सुनवाई के बाद के बाद शुरू हुआ है । शिक्षकों के गुस्से को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बैठक में यह निर्णय लिया है कि बिहार के जितने भी हाई स्कूल है उनमें खाली पड़े 32 हज़ार शिक्षकों के पद जल्द ही भरे जायंगे। यह प्रक्रिया इसी महीने से शुरू की जायगी। इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षकों के पद भी भरे जायंगे।

समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया 

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रायमरी स्कूलों में शिक्षकों का पहले समानुपातीकरण किया जाएगा। जहां शिक्षक अधिक होंगे उन्हें दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा।

इस समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया क़ि अगर जरुरत पड़ी तो प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इसके बाद जल्द शिक्षा विभाग की ओर से नियोजन कैलेंडर जारी किया जाएगा।

सभी पंचायतों में नौवीं की पढाई शुरू होगी

अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि अगले साल से सभी पंचायतों में नौवीं की पढाई शुरू होगी। इसके लिए सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है । लेकिन 2300 पंचायतों में हर हाई स्कूल के लिए 75 डिसमिल जमीन नहीं मिल सकी है इसलिए तय किया गया हैं कि फ्री-फैब्रिकेटेड  दी तीन अतिरिक्त कमरे बनाकर नौवीं कक्षा की पढाई शुरू कर दी जाएगी।