‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

मुंबई: ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया हैं की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर केंद्रित है और इसका कंटेंट ही लोगों का सबसे ज्यादा भा रहा है। पहले दिन इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग सिनेमाहॉल पहुंचे। इसी की नतीजा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की। ‘वीरे दी वेडिंग’ इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन की कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और अजय देवगन की ‘रेड’ को भी पछाड़ दिया है। इस साल रिलीज फिल्मों में पहले दिन की कमाई के मामले में बागी-2 ने 25.10 करोड़, पद्मावत ने 19 करोड़, वीरे दी वेडिंग ने 10.70 करोड़, पैडमैन ने 10.26 करोड़ और अजय देवगन की रेड ने 10.04 करोड़ कमाए।