सात शातिर वाहन चोर गिरफ्त में, 22 गाड़ियां बरामद

पुणे समाचार

वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने की पुलिस की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं। भोसरी पुलिस ने सात शातिर चोरों को दबोचा है। शुक्रवार देर रात पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम को बाइक पर युवक आलंदी की ओर जाते नजर आये। जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। हालांकि पुलिस ने उन्हें पीछा करके दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने उनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने पिंपरी, भोसरी और पुणे के ग्रामीण इलाकों में वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पकड़े गए चोरों के नाम संतोष श्रीमंत लांडे, अमोल रमेश गिरी, योगेश बालकृष्ण, गणेश सुनील बोरकर,विवेक सुभाष साबले, अतुल मारुति बोरकर और शंकर लक्ष्मण काले हैं। पुलिस ने इनके पास से 6 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 22 टू व्हीलर बरामद किये हैं।  इस कार्रवाई को भोसरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र जाधव,पुलिस निरीक्षक अजय भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गिरीश चामले, सहायक पुलिस फौजदार रघुनाथ तापकिर, सचिन चव्हाण,संदीप गवारी,विपुल जाधव,दीपक साबले,किरण जाधव,नितिन खेसे और बिजय तेलेवार ने अंजाम दिया।