बहुत ही  आसान है KBC 11 के लिए रजिस्ट्रेशन का नौवां सवाल

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – पॉपुलर क़्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 11 का रजिस्ट्रशन 1 मई रात 9 से शुरू हो चूका है । केबीसी 11 के लिए रजिस्ट्रशन का नौवां सवाल गुरुवार की रात 9 बजे पूछा गया, जो बहुत ही आसान है । अमिताभ बच्चन जल्द ही केबीसी के सीजन 11 के साथ टीवी पर वापसी करने वाले है । केबीसी अब तक का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है और बिग बी इसके 9 सीजन होस्ट कर चुके हैं ।
रजिस्ट्रशन के लिए पूछा गया नौवां सवाल मुग़ल साम्राज्य दवारा बनवाये गए एक स्मारक से संबंधित है । नीचे रहा अमिताभ बच्चन दवारा 9 मई 2019 की रात 9 बजे पूछा गया नौवां सवाल। यह एक मल्टीपल चॉइस प्रश्न है, जिसके चार जबाव में से एक सही है । दर्शकों को इस सवाल का शुक्रवार की रात 9 बजे से पहले जबाव देना था ।
नौवां सवाल : इनमें से कौन सा स्मारक एक पति दवारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था?
A) विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता
B) ताजमहल, आगरा
C) चारमीनार, हैदराबाद
D) लाल किला, दिल्ली
 
इसका जबाव देने के लिए दर्शकों को 509093 पर अपना जबाव एसएमएस करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका जबाव ऑप्शन A है तो आपको टाइप करना होगा KBC A 25 M और दिए गए नंबर पर भेजना होगा। बता दें कि यहां 25 की जगह आप अपनी उम्र लिखेंगे और M या  F से अपना जेंडर लिखेंगे। वहीं सोनीलिव ऐप के जरिये जबाव देने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में सोनीलिव ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर जाकर सभी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद दर्शक सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।